चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 15

  • 4.4k
  • 1.9k

कहानी का भाग 15 इस वक्त अहंकारा साम्राज्य में विष्णु शंकर के साथ इंस्पेक्टर सावंत और हवलदार बाबूराम भी आ पहुंचे थे, पर यह उनसे दूर इस वक्त एक सन्यासी साधू के पास थे जो इन्हें बता रहा था कि अब यह अपनी दुनिया में तभी लौट सकते हैं जब वह चुड़ैल चाहेगी। ऋषि पवन,,"" क्या तुम दोनों एकदम स्वस्थ महसूस कर रहे हो"", इस्पेक्टर सावंत ,,"'हां हम एकदम ठीक है पर यह सब क्या है हम कौन से समय में आ गये हैं"", ऋषि पवन,,'" तुम उस चुड़ैल की शक्ति से इस समय 1000 वर्ष पूर्व आ पहुंचे हो"",