चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 14

  • 5k
  • 1.9k

कहानी का भाग -14 विष्णु और शंकर इस वक्त एक चट्टान के पीछे पहुंच गए थे और सामने के उस खतरनाक दृश्य को देखने लगे थे। विष्णु ,""यह सब क्या हो रहा है शंकर भाई यह हम कहां आ गए हैं", शंकर ध्यान से तलवार लहरा रही लड़की को देखते हुए ""हम जंगल में जिस चुड़ैल से मिले थे क्या यह वही लड़की है, लग तो नहीं रही है,,''' विष्णु ,,'अगर हमारे आस पास कोई लड़की है तो फिर वह यही चुड़ैल है""", शंकर ,,"चुप कर भाई ,,यह क्या तुझे चुड़ैल लग रही है देख रहा है कितनी खूबसूरत है