चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 13

  • 4.2k
  • 2k

कहानी का भाग 13चुड़ैल इस वक्त एक गोल घेरा बनाकर और उसके बीच में बेहोश पड़े विष्णु और शंकर को लेटा चुकी थी, इंस्पेक्टर सावंत उसके मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था।चुड़ैल अब दोबारा बड़ी जोर से चिल्लाई थी, और उसने अपने हाथ में एक बड़ा चीरा लगा दिया था, उसका काला खून उसके बदन से बाहर बहने लगा था।अब उसने गोल घेरे के चारों तरफ उस काले खून को भी गिराना शुरू कर दिया था और उसके ऐसा करते ही एक रोशनी उस घेरे के भीतर से निकलकर चारों तरफ फैल गई थी।चुड़ैल ,,,""मैं आ रही हूं वापस"""