महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 62 - आईएसआई एजेंट दामिनी केतकी

  • 4.9k
  • 2
  • 2.8k

दामिनी केतकी की असलियत सबके सामने लाने के लिए मुम्बई डॉक्टर साहब के घर तक पहुंच गयी है । अपने साथ आये अभय और बद्री काका को उसने बाहर ही छोड़ दिया था । केतकी की जुड़वा बहिन से बहस हो रही है । अब आगे - जब केतकी जैसी दिखने वाली युवती ने दामिनी को डाटना शुरू किया तो दामिनी ने भी उसको पलटकर उसी की भाषा मे जबाब देना शुरू कर दिया । दामिनी ने कहा तुम्हे क्या मिलता है ? यह सब करके ?..तुम क्यों दूसरों की जिंदगी से खेल रही हो ? उस युवती ने डॉक्टर