सात फेरे हम तेरे - भाग 24

  • 5.4k
  • 3k

फिर माया ने रजनीगंधा फुल नैना के बालों में लगा दिया और फिर नैना चली गई। अतुल और बिमल भी घर आ गए और फिर तीनों मिलकर खाना खाने लगे।उन लोगों चार बजे निकलना था। फिर अचानक डोर बेल बजा और फिर अतुल ने दरवाजा खोला तो एक दम कोई आवाज नहीं आया तो माया खाना खाते उठ गई और बोली अरे कौन है भाई।दरवाजे पर पहुंच कर देखा तो अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था कि विक्की आया है।।अरे भाई तू कुछ बोला भी नहीं।विक्रम सिंह शेखावत ने कहा अब अन्दर बुलाएगी या फिर बाहर से।। माया