चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 9

  • 4.5k
  • 2.3k

कहानी का भाग 9 विष्णु और शंकर इस वक्त बहुत बुरे फंसे हुए थे, वह बेहोश थे और उन्हें चार खतरनाक गुंडे जंगल में जगा कर चुड़ैल का शिकार बनाने की योजना बना रहे थे। सिकंदर,,' यह तो चुडैल की आवाज है , चलो हमें जल्दी से निकल चलना चाहिए, इससे पहले कि वह इस तरफ आ जाए। बिल्ला,' पर सिकंदर भाई हमारे गले में तो यह बाबा का दिया हुआ लोकेट है वह चुड़ैल हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती", सिकंदर ,"हां यह तो है पर उस बाबा ने यह भी तो कहा था कि चुड़ैल के आगे बेवजह आने