स्वामी विवेकानन्द जी

  • 5.5k
  • 2.3k

स्वामी विवेकानंद "12 जनवरी मित्रों, आज एक विश्व के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति स्वामी विवेकानन्द जी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। हिन्दू धर्म और भारतीय संस्कृति को विश्व के सामने रखनेवाले व्यक्ति में सबसे पहला नाम स्वामी विवेकानन्द जी का आता है। यदि कोई यह पूछे कि वह कौन युवा संन्यासी था, जिसने विश्व पटल पर भारत और हिन्दू धर्म की कीर्ति पताका फहराई, तो सबके मुख से निःसंदेह स्वामी विवेकानन्द का नाम ही निकलेगा। विवेकानन्द का बचपन का नाम नरेन्द्र था। उनका जन्म कोलकाता में 12 जनवरी, 1863 को हुआ था। बचपन से ही वे बहुत शरारती,