चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 8

  • 4.2k
  • 2.1k

कहानी का भाग 8चार खतरनाक गुंडों ने एक यात्री छोटी बस को हाईजैक कर लिया था और अब उसे लेकर उस जंगल में प्रवेश कर गए थे जहां चुड़ैल के जागे जाने की चर्चा आम थी।शाम अब रात में तब्दील हो चुकी थी, सूरज डूब चुका था और वैसे ही जंगल में अंधेरा कुछ ज्यादा ही जल्दी होता है।विष्णु और शंकर हाथ जोड़ते हुए,,"" हमें भी आजाद कर दो देखो भाई ,हमने आप लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ है,""मदन ,""क्यों बे हमारी चटनी बनाने की बात कर रहा था, अब देख हम क्या करेंगे तुझे चुड़ैल के सामने डालेंगे और