रानी सत्यवती कृत श्रृंगार- मंजरी

  • 4.2k
  • 1
  • 1.5k

भक्ति भावना से ओत प्रोत रानी सत्यवती कृत श्रृंगार- मंजरी रामगोपाल भावुक रानी सत्यवती द्वारा विरचित श्रृंगार मंजरी वि. सं. 2001 में लिखी गई और वि. सं. 2033 में प्रकाशित की गई थी। संयोग से यह कृति मुझे उनके पति मीरेन्द्रसिंह जू देव ने भेंट में दी थी। दीपावली के अवसर पर अपने बाचनालय की पुस्तकें पलटने में यह कृति सामने आ गई। जिसकी अनेक मुर्धन्य विद्धानों ने अनुसंशा की है। महारानी जी ने भी उद्घोषणा के अतिरिक्त परिक्रमा में अपने राजवंश की परम्पराओं का इतिहास दिया है। आपने अपने पति के साथ ब्रज चौरासी कोस की पैदल परिक्रमा की