चुड़ैल -इनविटेशन ऑफ जंगल - भाग 3

  • 5.5k
  • 2.6k

कहानी का भाग 3 विष्णु और शंकर लज्जित चेहरे के साथ अपने मकान मालिक गोपाल राम के सामने खड़े थे, क्योंकि वह इन्हें इसी वक्त यहां से भाग जाने के लिए कह रहा था। राधा देवी बेहद प्यार से,"""तुम दोनों कमरे में जाओ कोई बात नहीं जब नौकरी मिल जाए तब किराया दे देना"', गोपालराम ,"तुम चुप रहो तुम्हारी वजह से यह किराया नहीं दे रहे हैं वरना मैं तो पहले ही महीने में किराया निकलवा लेता,'' राधा देवी उन्हें समझाते हुए ,,,,अरे दोनों अभी बेरोजगार हैं नौकरी ढूंढ रहे हैं जैसे ही नौकरी मिलेगी, किराया दे देंगे, आदमी का