सात फेरे हम तेरे - भाग 22

  • 5.7k
  • 3.3k

माया ने कहा पता नहीं क्यों रह,रह कर विक्रम का ख्याल आ रहा है। नैना ने कहा हां दीदी तुम जो उसको भाई बना लिया है क्यों? निलेश को कितना तकलीफ हो रहा होगा। माया हंसते हुए बोली अरे नहीं निलेश बहुत खुश हो रहा होगा क्योंकि उसकी दी आज बहुत दिनों बाद हंस रही है। नैना ने कहा हां ठीक है देखते हैं कि कितना प्यार करता है। माया ने कहा पता नहीं क्यों निलेश भी ये चाहता है कि तुम भी विक्रम को अपना लो। तुम्हारी शादी तो हुई भी नहीं फिर क्यों किसी की विधवा बन कर