प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग १०

  • 9.2k
  • 1
  • 6.1k

फिर सब अन्दर रूम में आ गए।हिना मासी के साथ किचन में चली गई।और दोनों बातें करने लगी।बातों बातों में मासी ने हिना का दिल टटोला और फिर हिना भी अपने मन की बात कहने लगी और जैसे ही उसे राज के बारे में बताने लगी थी तो वहां राजीव पहुंच गया और फिर बोला अरे मासी एक ब्लैक काफ़ी चाहिए।हिना राजीव को देखते ही जैसे होश में आ गई और फिर अपने दिल पर हाथ रख दिया और फिर उसका दिल जोर जोर से धड़कने लगा।मासी ने कहा अरे हिना क्या हुआ तुझे ठीक है ना।।हिना ने कहा हां,