शैतान से शादी - एक छलावा - अंतिम भाग

  • 9k
  • 3.3k

क्या हुआ रीना काहा खो गई- सोनू बोला रीना- कु कुछ नहीं वो बस.... सोनू- अच्छा ये सब छोड़ो ये बैग तुम्हारा है क्या ? रीना- कौन सा बैग ! सोनू - यही जो तुम्हारे पास पड़ा है, देखें तो क्या है इसमें संजू बैंग खोलता है जिसे देखकर रीना डर जाती है। ये तो वही जेवरात है जिसको मैंने उस शादी में पहन रखे थे, मतलब ये वाकई में सपना नहीं सच है संजू- अरे वाह ये किमती जेवरात आखिर हो किसके सकते हैं। रीना- अरे हां वो जब पापा के मौत की खबर देने हमारा पड़ोसी आया था