क्योटो टू काशी- सौरभ शर्मा

  • 6k
  • 1.9k

धार्मिक नज़रिए से भारत में बनारस की काशी नगरी और जापान में वहाँ का क्योटो शहर काफ़ी महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। जैसे काशी में मंदिरों की भरमार है ठीक वैसे ही क्योटो भी बौद्ध मंदिरों से भरा पड़ा है। मगर सुविधाओं के मामले में दोनों शहरों के बीच ज़मीन आसमान का फ़र्क नज़र आता है। एक तरफ़ अफरातफरी के माहौल में बुनियादी सुविधाओं को तरसती काशी की गोबर -मूत्र से अटी पड़ी बजबजाती सँकरी गलियाँ तो वहीं दूसरी तरफ़ चौबीसों घँटे.. बारहों महीने बिजलो की सुविधा से लैस क्योटो शहर और उसकी एकदम साफसुथरी.. महकती सी ऐसी सड़कें.. मकान कि