खंडहर

  • 8.6k
  • 1
  • 3k

बात उन दिनों की है जब मैं कॉलेज का स्टूडेंट था। अपने कॉलेज की ओर से हम सभी कैम्प के लिए एक जंगल में गए थे|,हलकी ठंढ थी ; अत: रात में हम सबने पूरी रात कैम्प - फायर के साथ डांस करने, गाने आदि का प्रोग्राम तय - किया।मुझे और सभी साथियों को कैम्प फायर के लिए लकडियाँ इकट्ठी करने का भार सौंपा गया |मैं निकला तो सबके साथ ही लेकिन जंगल के प्राकृतिक सौन्दर्य में भटकता हुआ अकेले बहुत दूर कहीं निकल गया|अचानक आसमान बादलों से भर गया और गरज के साथ बारिश होने लगी |बादलों के लगातार