शैतान से शादी - एक छलावा - 1

  • 9.6k
  • 2
  • 4.6k

आज रीना बहुत खुश लग रही थी। आज उसकी शादी जो होने वाली थी। रीना और संजू की मुलाकात एक गार्डन में हुई और वह मुलायम रोज की बात हो गई दोनों के मुलाकात और बातचीत कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला।रीना के सीर्फ पापा ही थे जिसे छोड़कर वह शहर में प्राइवेट नौकरी करती थी और संजू एक बड़े माल का आनर था, दोनों ने कोट में जाकर शादी करने का फैसला लिया क्योंकि संजू बहुत बीजी रहता था और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाता रहता है।रीना सुबह से फ्रेस होकर तैयार हो रही