देह की दहलीज़ - भाग 1 

  • 7.9k
  • 1
  • 3.7k

आप इस जाॅब के इंटरव्यू के लिए आई हैं। इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने रोशनी से सवाल किया था।  जी, सर। रोशनी ने बड़े ही सलीके साथ जवाब दिया। क्या आपको पता नहीं है कि रिज्यूम में अपने नाम के साथ पिता का नाम भी लिखा होता है।  इंटरव्यू लेने वाले शख्स के इस सवाल का जवाब देने में रोशनी कुछ संकोच कर रही थी। फिर उसने कहा जी, जानती हूं सर। फिर भी आपके पिता का नाम इसमें नहीं लिखा है, जान सकता हूं क्यों ? जी, जी वो....  ओह, पिता के साथ कोई इश्यू लगता है आपका।  जी,