कई बार हम जब किसी लेखक या लेखिका का लेखन पहली बार पढ़ते हैं तो पसन्द आने पर उसके लेखन के मुरीद हो जाने के साथ साथ ये भी सोचने लगते हैं जब भी इनका लिखा कुछ और पढ़ने को मिलेगा तो हम ज़रूर पढ़ेंगे। दोस्तों आज मैं अनु सिंह चौधरी के लेखन से सजे कहानी संकलन 'नीला स्कार्फ़' की बात करने जा रहा हूँ। दैनिक जागरण नीलसन बैस्टसैलर के खिताब से नवाज़े गए इस कहानी संग्रह की प्रसिद्धि का अंदाज़ा इसी बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि 2014 से अब तक 4 बार रीप्रिंट एडिशन आ