मुझे सारे आर्डर रात वाले ही मिलते थे। मैं मना भी नहीं करता था क्योंकि रात के आर्डर में कमीशन ज़्यादा मिलती । दरसअल मैं एक अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में रिपेयरिंग का काम करता था । लोग उन कंपनियों के स्टोर्स से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते और ख़राबी हो जाने पर कम्पनी के कस्टमर केयर पर कॉल करते। कंपनी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव पूछ लेते कि वो किस समय घर पर है । कुछ लोगों के पास दिन में टाइम नहीं होता इसलिए वह रात वाली ही सर्विसेज मांगते । हर कोई रातवाली शिफ्ट के लिए 'हाँ' नहीं कहता ।