अनसुलझा प्रश्न (भाग 22)

  • 3.9k
  • 1.6k

70--गिद्धरतनगढ़ में माता का बहुत प्राचीन मंदिर है।नवरात्रों में दूर दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते है।आज नवमी थी।हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आये थे।माता के मंदिर तक आने जाने के लिए नदी पर बना पुल पार करना पड़ता था।पुल पर काफी भीड़ थी।भीड़ में से कोई मनचला चिल्लाया,"पुल टूट गया।"पुल टूटने की अफवाह फैलते ही भगदड़ मच गई।लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे।देखते ही देखते पुल खाली हो गया।एक सिपाही की नजर पुल के बीच मे पड़ी औरत पर पड़ी।सिपाही उसके पास पहुंचा।सिपाही ने उस औरत को हिलाया।वह औरत भगदड़ में लोगो के