बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने - 7

  • 6.7k
  • 2.7k

 बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने 7   धनीराम  धनीराम अपने समय के अच्छे गायक और संगीतकार थे  . उन्होंने हिंदी फिल्मों में अच्छे गाने दिए हैं  . कुछ फिल्मों में अन्य संगीतकार ( खैय्याम , वसंत देसाई , सी रामचंद्र , आर सुदर्शन  , एस हरिदर्शन आदि ) के साथ मिल कर संगीत दिया है तो कुछ फिल्मों में स्वयं स्वतंत्र रूप से अपनी धुनें बनाई हैं  .  आवारा लड़की , रूप बसंत , शोले , डाक बाबू , शाही बाज़ार , तक़दीर , गुल बहार , आँख का नशा बाजे घुँघरू उनकी प्रमुख फ़िल्में हैं जिनके