विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 17

  • 3.7k
  • 1.9k

विश्वास (भाग -17)"टीना बेटा अब उठ जा, नही तो रात को नींद नही आएगी", दादी के उठाने पर वो उठी तो उसके पैरों की तरफ आकाश खड़ा था। आकाश टीना से 5 साल छोटा है। 11वीं में पढ़ता है, पर वो आदतों से छोटा है। मम्मी के बिना वो बस स्कूल ही जाता है। घर आने के बाद तो जो माँ कहेगी बस वही करेगा। पापा से वो बहुत डरता है, और टीना को अपनी मम्मी से डर लगता है।टीना हमेशा आकाश को परेशान करती और मम्मा बॉय कहकर चिढ़ाती। आकाश माँ को उसकी शिकायत करता तो मीनल टीना को