प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ९

  • 9.5k
  • 6.2k

हिना ने दरवाजा खटखटाया और फिर बोली अरे देवर जी मैं अन्दर आऊं?अन्दर से कुछ आवाज़ नहीं आया तो हिना अन्दर पहुंच गई। और खाना टेबल पर रख दिया और फिर जैसे ही मुड़ी तो अपने सामने राज को देख कर एक दम से घबरा गई और फिर बोली कि अरे आप!राज ने कहा हां मैं क्यों मेरे कमरे में आई हो और मैं।।हिना पीछे हटते हुए बोली ये कौन सी भाषा है?मैं यहां आपको खाना देने आई थी?राज ने कहा हां, खाना देने आई क्यों?किस लिए ये हमदर्दी?.हिना ने कहा क्या बोल रहे हैं आप! ये कहते हुए जाने