अंधेरा कोना - 19 - झुला

  • 5.7k
  • 1.3k

मेरा नाम विहान है, मैं गुजरात के कल्याणपुर का रहने वाला हू, मैं कनाडा में Anthropology की पढ़ाई कर रहा हू, ये बात आज से एक साल पहले की है, November 2021 में मैं visa के काम के लिए भारत आया था l मुजे देर रात को घर से बाहर घूमने जाने की आदत सी हो गई थी, मेरे पापा इस बात को जानते थे मगर मेरी माँ को ये आदत पसंद नहीं थी वो मुजे मना नहीं करती थी लेकिन उसे डर लगता था कि रात को सड़क सूमसाम होती है और कहीं चोर - चक्के ने लूट लिया