महादेव... मेरी नजर से - 4

  • 4.7k
  • 1
  • 2k

महादेव अपनी और से अपने ज्ञान से हम सबको जीवन की कुछ सिखे देते है.. जिनमे 10 सीख जीवन की बहुमूल्य शिख है।1)आत्मनियंत्रण :- महादेव शिव अक्सर बताते है की खुद पर नियंत्रण करना बहुत जरुरी है वो इसलिए क्युकी ज़ब हम खुदको नियत्रित करना शिख लेते है तब किसी पर निर्भर नहीं रहते वो चाहे डर भाव से हो या ख़ुशी के भाव से.!!ज़ब निर्भरता हट जाती है तो व्यक्ति खुद की सक्षमता को पहचान पाता है जिससे वो अपने लक्ष्य तक पहुंच पाने मे सक्षम हो जाता है।जरूरी तो नहीं हर कोई जो आपको अपना लगता है वो