साउंडलेस लव - 20

  • 4.3k
  • 1
  • 1.9k

इस पार्टी में सब एक जैसे थे, सब खुश थे, कोई डर नहीं कोई हिचक नहीं, आकाश ने संदीप से कुछ कहना चाहा तभी संदीप बोला “ घबराओ मत, यहां तुम खुल कर बोल सकते हो, बात कर सकते हो, नाच सकते हो, जैसी मर्जी आए कपड़े पहन सकते हो, चल सकते हो क्योंकि ये गे पार्टी है, ये वो खोखले और झूठे दिखावे वाले समाज से बाहर है, और हां यहां वो गार्ड भी नही है तो तुम मेरी बांहों मे बाहें डालकर डांस कर सकते हो |दुनिया की नजर में भले ही हमारा प्यार जुर्म हो लेकिन भगवान