साउंडलेस लव - 19

  • 4.2k
  • 1.8k

संदीप जानता था आकाश बहुत उत्सुक है यह जानने के लिए और इसी वजह से संदीप ने उसे परेशान करने के लिए और ज्यादाकाम का बहाना बना दिया उसने कहा “ अरे मुझे स्टोरी लिखना है और मेरे माइंड में अभी-अभी बहुत अच्छे विचार आए हैं, तुम्हे तो पता है वो मेरा खडूस बॉस कितनी देर देर तक काम कराता है, जिसकी वजह से घर आकर कुछ करने की हिम्मत नही रहती, मुझे कुछ भी करके दो तीन दिनों में ये कहानी पूरी करके देनी है” | ये कहकर वो उठा और बोला “ अच्छा अब मैं चलता हूं, तुम