साउंडलेस लव - 17

  • 3.9k
  • 1.7k

उन्हे देखकर गार्ड जोर-जोर से बड़बडाने लगा “ हे भगवान ...क्या हो गया है लौंडो को, न जाने क्या गंद फैला रखी है, जाने क्या होगा इस दुनिया का, इन्हीं लड़कों के कारण इन्हीं के गंदे काम और पापों के कारण कभी सुनामी आता है, कभी भूकंप आता है तो कभी पहाड़ गिरते हैं, हे भगवान बस यही दिन देखने थे इस बची कुची नौकरी में, क्या बताऊं ऐसे ही दुनिया खत्म होगी, न जाने क्यों इन लड़कों को लड़कियां नहीं मिलती, अब तो हद ही हो गई भगवान, लेकिन एक बात भी है लड़कियां भी आजकल की कितनी नालायक