साउंडलेस लव - 16

  • 3.9k
  • 1.8k

दोनों इसी तरह रात के दस से ग्यारह बजे तक घूमते रहते और कभी हंसी मजाक तो कभी प्यार इश्क और मोहब्बत की बातें किया करते | दोनों जब दूसरों को फोन पर बातें करते हुए सुनते तो कहते “ चलो हमारी फैमिली नहीं है इसका एक बेनिफिट तो है, हमें कोई रोकने टोकने वाला ही नहीं हम चाहे जितना एक दूसरे के साथ यहां कितनी भी देर तक रहें” | इस पर आकाश ने कहा “ हां... ये तो है, वरना अब तक दस बार फोन आ चुके होते, कहां हो जल्दी आओ घर, घर आते समय ये ले