पिनोकियो - फ़िल्म समीक्षा

  • 9k
  • 1
  • 2.8k

एक अच्छा डायरेक्टर कौन होता हैं। वो जो एक अच्छी फिल्म बनाएं।, वो जो फ़िल्म मेकिंग की गुणवत्ता भले कैसी हो लेकिन कहानी अच्छी चुनी हो उसने, फ़िल्म के VFX का ख्याल रखे। फ़िल्म के अंदर कुछ नया दिखाए। पर दरअसल ये सब गुण अगर मैं कहूँ कि गुलीरेमो डेल टेरो की फ़िल्म मेकिंग में हैं। तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। बल्कि दो-चार गुण और भी जोड़ दे तो भी कोई बड़ी बात नहीं हैं। इनकी The shape of water सबको याद ही होगी। लेकिन इस बार इन्होंने डिज्नी की तर्ज़ पर स्टॉप मोशन एनिमेटेड(फोटोग्राफ के अंदर चीज़ें जोड़ना) तरीके