Junoon Se Bhara Ishq - 27

  • 5.9k
  • 4
  • 3k

Cooking for Abhay प्रिया अभय के लिए खाना बनाने किचन मे चली गई। जहा पहले से ही नौकर मौजूद थे। प्रिया ने एक नजर उनकी तरफ देखा और स्टैंड की तरफ बढ गई। उन मे से एक नौकर ने कहा। सवेॅट :- मैम मिस्टर राठौर ने कहा है की अब आप ठीक हो गई है तो अब आप ही उनके लिए खाना बनायेगी। जैसा भी उन्होने पहले भी था अगर खाने के टेस्ट मे गडबड हुई तो फिर आगे भुगतने के लिए तैयार रहे। उसकी बात सुन प्रिया के कस गये। हर बार ये एक लाइन अगर ऐसा नही किया