तुमने कभी प्यार किया था? - 19

  • 3.4k
  • 1
  • 1.4k

तुमने कभी प्यार किया था?-१९उनका बंगलौर से फोन आया। पूछे सकुशल पहुँच गये? मैंने का हाँ। फिर बोले कोई परेशानी तो नहीं हुयी। मैंने कहा नहीं,उड़ान समय से थी और समय से गंतव्य पर पहुँच गयी थी। हाँ, हवाई अड्डे( एअरपोर्ट) का एक दृश्य अभी भी मन को खींच रहा है।"गेट २५ पर दो महिलाएं बैठी थीं। एक बोली सुबह से वहाँ बैठी हैं। आकाश एयरलाइंस का टिकट है,मम्बई का। सुबह की उड़ान थी, वह छूट गयी। फिर बेटी ने दूसरा टिकट आँनलाइन भेजा। अब शाम ७.४५ की उड़ान है। गेट नम्बर पता नहीं है। बोर्डिंग पास में भी नहीं