बचपन हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत, प्यारा, और मासूम हिस्सा होता है। और अक्सर बचपन को याद करके खुश हो जाते है। धूल मिट्टी में खेलना, शरारतें करना सबकुछ कितना अच्छा लगता न। जब हम बच्चे थे तो बड़े होने की जल्दी थी, और आज जब हम बड़े हो गए हैं,तो सोचते हैं फिर से वही बचपन के दिन आ जाए। पर जीवन की हकीकत तो यह है कि जो समय एक बार चला जाता है वो दोबारा लौटकर वापस नहीं आता, वो बस हमारी यादों में ही रह जाता है|मेरे बचपन की कुछ बेहतरीन यादें.......हमारा मिट्टी की इंटो से