बच्चों को विरासत

  • 3.6k
  • 1.2k

( चार लघुकथायें ) [ बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध में वक़्त करवट ले रहा था आतंकवाद, नारीवाद, पर्यावरण सरंक्षण के लिये चिंता के रूप में। एक माँ यानि मेरी चिंताएं थीं कि हम कौन सी विरासत अपने बच्चों को दे रहे हैं ? प्रस्तुत हैं सत्य घटनाओं पर आधारित 'विरासत 'शीर्षक से लिखी मेरी लघुकथाओं में से 3 लघु कथायें व ऑनलाइन पढ़ाई ] सहयात्री 1 प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी गाड़ी के डिब्बे की खिड़की में से किसी ने अपना ब्रीफ़केस सीट पर रखते हुये कहा,"मैडम !ज़रा मेरा ब्रीफ़केस देखती रहिये। मैं पानी की बोतल लेकर आता हूँ। " "ओ --श्योर।