किंजल और करन का प्लेन बैंगलोर लैंड हो चुका था... दोनो ने कुछ घंटे के लिए एक होटल में स्टे किया...और फिर संजना की ऐप की परमिशन के लिए चले गए...इस तरफ अनिरुद्ध और संजना पूरी फैमिली के साथ नाश्ता कर रहे थे...तभी जतिन खन्ना वहा पर आ गए..." अरे ! जतिन आओ ना हमारे साथ नाश्ता करने बैठो..." अखिल जी ने मुस्कुराते हुए कहा..." नही नहीं अखिल... में बस यहां आप सबको इन्विटेशन देने आया हु..." यह सुनकर अनिरुद्ध , संजना और सभी जतिन को हैरानी के साथ देखने लगे..." इन्विटेशन पर किसका ? " अखिल जी ने नासमझी