Love by ️️Duty Singham Series 3 - Part 31

  • 6k
  • 3
  • 2.3k

“यह देव सिंघम कौन है?“नर्मदा को अचंभा हुआ की नील उस इंसान के बारे में पूछ रहा है जिस से लगभग एक महीने भर पहले रिश्ता जोड़ने के लिए जबरदस्ती की जा रही थी। उसने अपनी उत्सुकता को छुपाते हुए पूछा, “तुम क्यों जानना चाहते हो?““यह सिंघम्स कौन है?“ नील ने कर्कश आवाज़ में पूछा। जवाब देने से पहले नर्मदा उसे काफी देर तक देखती रही। “अगर मैं तुम्हे सिंघमस के बारे में बताऊं तो तुम मुझे क्या दोगे?““कुछ भी नही,” नील दहाड़ा। “ठीक है, मैं नही बताऊंगी।” नर्मदा नील की तरफ से पलटी और फ्रूट ट्रे से सेब उठा