रहस्य - केस की तह तक जाना

  • 15.4k
  • 1
  • 5.9k

सुबह-सुबह राजनगर के अखबारों में लाला धनीराम की हत्या की खबर बहुत प्रमुखता से छपी थी लाला धनीराम राजनगर के बहुत ही इज्जतदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति थे | हर जगह लोग इसी खबर को पढ़ रहे थे और चर्चा कर रहे थे |एजेंट सिद्धार्थ भी अपने घर में इस खबर को ध्यान से पढ़ रहा था तभी उसके मोबाइल की घंटी बज उठती है |सिद्धार्थ : यह तो कमिश्नर अजय का कॉल है अब उसे कोई जरूरी बात होगी अन्यथा इतनी सुबह तो वह कभी कॉल नहीं करते नमस्ते कमिश्नर अंकल कैसे हैं कहिए इतनी सुबह कैसे याद किया मुझे