कहानी प्यार कि - 50

  • 4.9k
  • 2.6k

" यस फाइनली ये हो गया ..... मैने कर दिखाया....मुझे यकीन नही हो रहा है की मैने ये कर दिया....." किंजल खुशी से उछलने लगी... " ओहो इतना उछल क्यों रही हो...! " रीमा जी ने किंजल के पास आते हुए कहा..." मम्मी मम्मी आई एम सो हैप्पी...." किंजल रीमा जी को खुशी से घुमाने लगी..." क्या हुआ ये तो बताओ...! " " मां आपकी बेटी ने कितना बड़ा काम कर दिखाया है ये आप सोच भी नही सकती...! " " वही काम ना जो तुम दिन रात अपने लैपटॉप में करती रहती थी ?" " हा हा वही मां...."