हम दिल दे चुके सनम - 12

  • 4.4k
  • 2.2k

"अरे मैडम जी चेहरा तो चांद की तरह चमक रहा है, कौन सी क्रीम लगाती हैं आप" इसमें से एक लड़के ने उस पर नज़र जमाते हुए कहा और बाकी लडको के साथ में ताली बजाकर हंसने लगे और अनुष्का के आगे पीछे करने लगे ये घटिया हरकत तुमलोग अपनी मां बहन के साथ करो जाकर, अगर तेरे अंदर अपनी बहन के साथ यह करने की हिम्मत नहीं है तो किसी और लड़की को परेशान मत करो अनुष्का की आंखों में खून उतर आया था। अभी अनुष्का अपनी बात खत्म करके मुड़ी ही थी की इनमे से एक लड़का अनुष्का