हम दिल दे चुके सनम - 11

  • 4.1k
  • 1.9k

"हैलो पापा" अनुष्का ने रात के खाने के बाद मिस्टर मालिक को कॉल मिलाई।"हैलो बेटा कैसी हो कैसा लग रहा है अकेले-अकेले अमरीका घूमना" मिस्टर मालिक ने पूछा। "पापा सच बताऊं तो बहुत मजा आ रहा है" मेरा तो आने का दिल भी नहीं कर रहा है, वहां आकर आपको यहां की एक-एक बात बताऊंगी, मैंने यहां एक बहुत अच्छा दोस्त भी बनाया है""अरे बस बस बेटा मुझे तो लगता है तुमने वही सेटल होने का सोच लिया है""अब ऐसा भी नहीं है पापा, वैसे मम्मा कहा है?? अनुष्का ने पूछा।"बेटा कल तुम्हारे आने की खुशी की तैयारी कर रही