------------------- बच्चे दानी से बहुत सी बड़ी-बड़ी बातें भी करते रहते थे उन बच्चों में सभी उम्र के बच्चे होते कई बार बच्चे दानी से बहुत सी बड़ी बड़ी बातें पूछ बैठते जो दानी को उन्हें समझानी ज़रा मुश्किल ही हो जातीं फिर भी वे कोशिश करतीं कि उन्हें समझा सकें दानी ! मेहनत बड़ी या भाग्य ? समझ में नहीं आता ! सौम्य ने उस दिन पूछा एक बच्चा कुछ पूछता तो सारे बच्चे उसके साथ दादी के पास आकर खड़े हो जाते और ऐसे समझने की कोशिश करते मानो सब समझ जाएँगे इसीलिए