तड़प इश्क की - 30

  • 4.5k
  • 1
  • 1.7k

अब आगे.............विक्रम हाॅस्पिटल के अंदर दाखिल होता है ,, ,। ************दूसरी तरफ अधिराज होश में आने पर रत्नावली और शशांक को परेशान देखकर पूछता है...." आप इतने परेशान क्यूं लग रहे हो ...?... क्या हुआ...?..."..."शशांक अधिराज के पास जाकर कहता है....." तुम्हें कुछ स्मरण नहीं....?..."अधिराज कुछ सोचते हुए कहता है...." हां , ध्यान है हमें , जब हम एकांक्षी के पास से आए थे उस समय कुछ बैचेनी होने लगी थी जैसे हमारे शरीर में आग जलन होने लगी हो , उसके बाद क्या हुआ कुछ ध्यान नहीं...."" अधिराज मैं ये तो नहीं जानता , तुम्हें क्या हुआ , किंतु