हम दिल दे चुके सनम - 9

  • 4.1k
  • 1.9k

अब आगे......अगले अगले दिन अनुष्का जल्दी जल्दी नाश्ता की और नाश्ता करके अंश और अंशिका के स्कूल बस का इंतजार करने लगी "आज इनकी बस लेट नहीं हो गई??? अनुष्का ने घड़ी में टाइम देखते हुए पूछा"नहीं बेटा रोज 7:45 पर ही बस आती है तुम्हे कहीं जाना है क्या??? मिस्टर आकाश बोले।"नहीं नहीं अंकल मैं तो बस ऐसे ही पूछ रही थी कि कहीं ये लोग लेट ना हो जाए उस ने जवाब दिया। "नहीं बराबर टाइम देख रही हो ना घड़ी में और जल्दी जल्दी नाश्ता भी कर लिया है इसलिए पूछा" अकाश बोले। "नहीं अंकल ऐसी कोई