तुम बिन जिया जाए ना - 9

  • 4.6k
  • 2.1k

हेलो दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा। विराट की मां विराट को लेकर बहुत परेशान रहती है क्युकी विराट ने कुछ दिनों से सही से खाना पीना नही खाया था। वो एक अलग ही दुनिया में रहने लगा था। तभी विराट की मां को पता चलता है, निशा के बारे में और वो निशा से मिलने उसके घर जाना चाहती है अब आगे......"आंटी जल्दी आइए, मैं घर के बाहर आपका इंतजार कर रहा हूं" साहिल ने गाड़ी खड़ी करते हुए इसे फोन किया।"हां ठीक है मैं बस आ रही हूं" समीरा ने फोन रखा और बाहर जाते हुए सपना से कह