हम दिल दे चुके सनम - 8

  • 4.5k
  • 2.2k

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा अनुष्का अमेरिका पहुंच जाती है। अनिल भी उसके साथ ही अमेरिका जाता है और उसके घर के पास ही होटल में रुकता है अब आगे..."अरे बेटा अचानक कैसे-आना हुआ और वह भी अकेले" आकाश ने अनुष्का से पूछा "जी अंकल आप सबको सरप्राइस जो देना था" अनुष्का ने मुस्कुराते हुए कहा। "अच्छा बेटा चेंज करके आराम कर लो, रात काफी हो गई है थक गई होगी" मिसेज आकाश बोली।"जी ठीक है" अनुष्का कहते हुए ऊपर की तरफ चली गई।अनिल भी होटल में पहुंच कर नहा धोकर सो गया। सुबह उठने के बाद फ्रेश होकर नाश्ते