हम दिल दे चुके सनम - 6

  • 3.9k
  • 2k

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा मिहिर अनुष्का के घर आया हुआ था। अनुष्का अमरीका जाने के लिए अपने शॉपिंग पर गई हुई थी जिस कारण मिहिर अनुष्का से नही मिल पाया था। अब आगे.....मिहिर अपने पिता अमित का इकलौता बेटा था। मिस्टर अमित और मिस्टर मलिक साहब बहुत गहरे दोस्त हैं, वे दोनो हर काम में एक दूसरे की राय लेते थे। इसलिए घर में एक दूसरे का आना जाना लगा रहता था।मिहिर एकलौता बेटा होने के कारण जिद्दी भी था और जो चीज उस को पसंद आ जाती थी वह इसे चाहिए होती थी। कैसे?? क्यों और किस तरह??