प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ८

  • 9.6k
  • 1
  • 6.6k

हिना अतीत में कालेज में बैठ कर राज को याद करते हुए कहती हैं अभी तक नहीं आया?आज आने दो उसे मैं छोडुगी नहीं उसे।।राज आकर कहता है अरे बाबा मैं छोड़ने दुंगा तभी तो।।अब नाराजगी छोड़ दो हां, ये बताओ आज ये बेरंग क्यों पहनी हो ?मैं मर गया हुं क्या?तभी हिना दौड़ कर राज के मुंह पर हाथ रख देती है और फिर बोलती है कि ऐसा मत बोलो।।राज ने कहा मुझे नहीं देखना है ऐसे अभी के अभी चलो तुम।।हिना ने कहा हां,पर कहां?राज ने हाथ पकड़ कर अपनी बाइक पर बैठ गया और फिर पीछे हिना