दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा। निशा घर वापस आने के बाद अपनी मम्मा को कॉल करके बुलाती है। और इधर विराट भी हॉस्पिटल से घर वापस आ जाता है।अब आगे.......मिसेज खुराना 3 दिन रुकने के बाद वापस जा रही थी और निशा भी इसके साथ वापस जाने की तैयारी में लगी थी। निशा ने अपनी मम्मा को अपने साथ हुए घटना के बारे में नहीं बताया था, बस इतना ही कहा था कि यहां अब उसका दिल नहीं लग रहा है वह अपनी मामा के बिना नहीं रहना चाहती।"तुम सच में जा रही हो" अंजलि ने दरवाजे पर खड़े हुए