Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 24

  • 5k
  • 1
  • 2.6k

नर्मदा उसे गाड़ी में सामान रखते हुए देख रही थी। उसने कभी नही पूछा था की वोह जिस होटल में रुके हैं वोह क्यों खाली कर कर रहे हैं जबकि वोह कल यहाँ से जाने वाले थे। “तुम मुझे कहां ले जा रहे हो?““क्लब।” नील ने दो टुक जवाब दिया। “कौन से?“ नर्मदा ने भी उसी की टोन में जवाब दिया। “इस से कुछ फर्क पड़ता है?“नर्मदा अभी बात आगे बढ़ाने की स्तिथि में नही थी इसलिए उसने यह बहस यहीं छोड़ दी। दोनो गाड़ी में चुपचाप बैठे हुए थे। पूरे रास्ते दोनो में से किसी ने कुछ नही कहा