Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 14

  • 5.2k
  • 1
  • 2.7k

नर्मदा नील को हिचकिचाते हुए उसके फोन का म्यूट बटन को अन म्यूट करते हुए और फिर स्पीकर का बटन ऑन करते हुए देख रही थी। “हाय राज,” नर्मदा ने अपने आप को शांत करते हुए कहा। “नर्मदा, मुझे तुम्हारी आवाज़ सुन कर बहुत खुशी हुई। मैने पहले इसलिए फोन रख दिया था क्योंकि मैं नही चाहता था की तुम मेरी वजह से गुस्सा हो जाओ। अब तुम थोड़ा शांत लग रही हो,” राज ने कहा और उसकी बात सुन कर नर्मदा अपनी पलकों को बार बार झपकाने लगी। “मैं अब ठीक हूं, राज, पर मैं अभी भी गुस्सा हूं।”“ओह